गर्मी की मार से हाल बेहाल, लू ने ली 1412 की जान | Severe Heat Wave in India, 1412 Dead

2019-09-20 0

देश के कई हिस्से भीषण लू की चपेट में है और इसके कारण मरने वालों की संख्या 1412 के पार पहुंच गई है। अब तक सबसे ज्यादा मौते आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हुई है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार आंध्रप्रदेश में लू से मरने वालों की संख्या 1020 हो चुकी है, जबकि तेलंगाना में 340 लोग लू की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं।